Monday, September 14, 2009

How did i find a lost Delhi in J.N.U?

How did i find a lost Dehi in J.N.U a symbolic poem
on Delhi titled "lost delhi(खोई हुई दिल्ली) or
Delhi flew with heart (दिल्ली दिल ले गई)" written by me.


क्या पता वह कहाँ खो गई
दिल्ली तो दिल मेरा ले गई
मुझको तनहा यहाँ कर गई
दिल्ली तो दिल मेरा ले गयी


पहले पिर्या, फिर लौटा तो S.N. गया
लोधी गार्डन से C.P. और फिर लाल किला
हर तरफ़ एक खामोश माहौल था
वह समां तो बड़ा यारों अनमोल था
फिर भी उसका पता चला
ख़ुद पे मैं ताब ला सका
अश्क अंकों से बहता हुवा
सीने में दिल धड़कता हुवा
मेरी यादों का गुलशन मुझे
लग रहा था झुलसता हुवा
जिंदगी तू ये क्या कर गई
दिल्ली तो दिल मेरा ले गई

मेरे बस में नहीं था मेरा तन-व्-मन
फिर भी छोड़ा नहीं मैं, मुग़ल गार्डन
D.U. हमदर्द और जामिया मिल्लिया
मदरसा, लोटस टेम्पल भी चेक कर लिया
अब कहाँ जाऊं मौला मेरे
टूटे ये प्यार के सिलसिले
कोई उम्मीद अब रही
सारी बातें हुईं अनकही
मुश्किलों में मेरी रखती थी
दिल के ज़ख्मों पे मरहम वही
अब तो बस इक जगह रह गई
दिल्ली तो दिल मेरा ले गई

ख़ुद पे क़ाबू मुझे जब नहीं रह गया
होके मजबूर फिर जे.एन.यूं मैं गया
गंगा ढाबे, पे घंटों गुज़ार के
सीधा निकला हूँ मैं P.S.R पे
तब मेरी लोटरी लग गई
राक पे बैठी वह दिख गई
प्यार से मुस्कुराती हुई
इक ग़ज़ल गुनगुनाती रही
मेरी बाँहों से आकर लगी
शर्म से सर झुकाती हुई
मेरी मंजिल मुझे मिल गई
दिल्ली तो दिल मेरा ले गई

wasi bastavi

Friday, September 4, 2009

मेरा हिन्दुस्तान a song on India with the title (Mera Hindustan) originally published on vikas's blog, by me



जहाँ हर चीज है प्यारी
सभी चाहत के पुजारी
प्यारी जिसकी ज़बां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहाँ ग़ालिब की ग़ज़ल है
वो प्यारा ताज महल है
प्यार का एक निशां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहाँ फूलों का बिस्तर है
जहाँ अम्बर की चादर है
नजर तक फैला सागर है
सुहाना हर इक मंजर है
वो झरने और हवाएँ,
सभी मिल जुल कर गायें
प्यार का गीत जहां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहां सूरज की थाली है
जहां चंदा की प्याली है
फिजा भी क्या दिलवाली है
कभी होली तो दिवाली है
वो बिंदिया चुनरी पायल
वो साडी मेहंदी काजल
रंगीला है समां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

कही पे नदियाँ बलखाएं
कहीं पे पंछी इतरायें
बसंती झूले लहराएं
जहां अन्गिन्त हैं भाषाएं
सुबह जैसे ही चमकी
बजी मंदिर में घंटी
और मस्जिद में अजां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

कहीं गलियों में भंगड़ा है
कही ठेले में रगडा है
हजारों किस्में आमों की
ये चौसा तो वो लंगडा है
लो फिर स्वतंत्र दिवस आया
तिरंगा सबने लहराया
लेकर फिरे यहाँ-वहां
वहीँ है मेरा हिन्दुस्तां :D

वसी बस्तवी

Friday, February 13, 2009

Happy Valentine's day

प्यार खुश्यों का पैगाम है
प्यार मीठा सा इक जाम है
प्यार जीने की उम्मीद है
प्यार जीवन का इक नाम है
प्यार करके तो देखो कभी
प्यार है very very easy

प्यार "मीरा" का प्यारा भजन
प्यार दिल वालों की अंजुमन
प्यार हर दिल मैं आबाद है
प्यार "शीरीं" है "फरहाद" है
प्यार "मजनूं" है "लैला" भी है
"हीर" है प्यार "राँझा" भी है
प्यार "राधा" है और "श्याम" है
प्यार खुश्यों का पैगाम है
प्यार मीठा सा इक जाम है
प्यार जीने की उम्मीद है
प्यार जीवन का इक नाम है

प्यार रिम झिम सी बरसात है
प्यार तो चांदनी रात है
प्यार तो दिल की आवाज़ है
प्यार कुदरत का इक राज़ है
प्यार शबनम की इक बूंद है
प्यार हर शै में मौजूद है
प्यार ही सुब्ह और शाम है
प्यार खुश्यों का पैगाम है
प्यार मीठा सा इक जाम है
प्यार जीने की उम्मीद है
प्यार जीवन का इक नाम ही

प्यार सूरज की उगती किरण
प्यार साहिल की ताज़ा पवन
प्यार नगमा कोई खास है
प्यार नाज़ुक सा एहसास है
प्यार की इक अलग शान है
प्यार की अपनी पहचान है
कौन कहता है गुम्नाम है
प्यार खुश्यों का पैगाम है
प्यार मीठा सा इक जाम है
प्यार जीने की उम्मीद है
प्यार जीवन का इक नाम है
प्यार करके तो देखो कभी
प्यार है very very easy .
वसी बस्तवी

Friday, January 30, 2009

J.N.U. in my point of view_

ये जेएनयू है यहाँ की फजा सुहानी है
हर एक दिल पे यहाँ छाई शादमानी है
कहीं पपीहा तो बुलबुल कहीं चहकता है
घड़ी घड़ी तो यहाँ साज़ बजता रहता है
हर एक खूबी में अपना चमन निराला है
जभी तो इसका जहाँ भर मे बोल बाला है
ये ऐसा दरिया है जिसमें सदा रवानी है
क़दम क़दम पे यहाँ यारों कामरानी है
ये जेएनयू है यहाँ की फजा सुहानी है

ये गुलमोहर वो अमलतास की कतारें हैं
के जैसे सुबह-- बनारस में लालाजारें हैं
यहाँ पे छाई है शाम --अवध सी रंगीनी
हर एक लम्हा है मौसम मे एक नमकीनी
अभी है दुप, तो कब छाओं किस ने जानी है
यहाँ के लोगों की, क्या खूब जिंदगानी है
ये जेएनयू है यहाँ की फजा सुहानी है

बगैर वक्त के बादल यहाँ बरसते हैं
न जाने कितने मुक़द्दर यहाँ संवरते हैं
यहाँ पे देखो सभी रंग के हैं फूल खिले
ये कह रहे हैं , यहाँ पे तो दिल से दिल हैं मिले
कहीं गुलाब कहीं पे तो रातरानी है
ये रीत अपने चमन की बड़ी पुराणी है 
ये जेएनयू है यहाँ की फजा सुहानी है

यूँ दिलफरेब हैं दिलकश सभी नज़ारे हैं
के जैसे धुप की किरनें या माहपारे हैं
वो "गंगा ढाबे" पे हर शाम एक मेला है
हज़ार यादों का मरकज़ वो मजनू टीला है
कहीं अदा है अदा में तो लंतरानी है
हर एक पल में यहाँ इक नई कहानी है

क़दम क़दम पे यां दिलबर हैं, मनचले भी हैं
सुरूर, रक्स के आलम में रतजगे भी हैं
ज़रा सी धुन पे थिरकता है अंग अंग यहाँ
हज़ार रूप हैं बिखरे हज़ार रंग यहाँ
हरा है लाल, गुलाबी है जाफरानी है
खशी में डूबी अदाएँ हैं नौजवानी ही
ये जेएनयू है यहाँ की फजा सुहानी है

यहाँ तो अपने, पराये भी साथ रहते हैं
हमेशा पयार, मोहब्बत की बात करते हैं
ये अपनी धुन में हर इक सुबह-व- शाम रहते हैं
अँधेरी रात में तारों का काम करते हैं
जिधर भी जाए नज़र आम जौफशानी है
"वसी" ये हमपे तो कुदरत की मेहरबानी है
ये जेएनयू है यहाँ की फजा सुहानी है।

जेएनयू और दूसरी universities में अगर किसी हद तक यकसानियत है तो बहुत जियादा फर्क भी है. और वोह चीज़ जो जेएनयू को सब से मुमताज़ और अलग करती है वो है यहाँ का खुशगवार मौसम, पुरसुकून माहौल, खुशरंग फजा, दिलफरेब मंज़र , दिलकश नज़ारे..... ख़ुद जेएनयू एक ऐसी ;पुर्काशिश ,intelectual, और खुबसूरत हसीना है जिसने अपनी जुल्फों के फंदे में न जाने कितनों को बाँध रखा है. वरना तो आख़िर किया वजह है के विद्द्रोही (एक ओल्ड स्टुडेंट ) जैसे लोग एक उम्र गुजारने पर मजबूर हैं . जभी तो एक बार किसी ऑटो ड्राईवर ने विद्द्रोही से बहार जाने का रास्ता पूछा तो उनका जवाब था
" मैं भी 25 साल से वही तलाश कर रहा हूँ ". for more read my novel based on jnu, in both Urdu and Hindi languages.

 in Urdu and Hindi.

wasi bastavi
Email. wasijnu@gmail.com

Friday, January 9, 2009

Zindagi

वही है दर्द, वही दिल वही है, शम-ए- खेयाल
उसी का ज़िक्र मुसलसल है ज़िन्दगी मेरी
कभी है साज़, कभी सोज़, तो कभी नगमा
बदलती रंग ये हर पल है जिंदगी मेरी
वो अपने हुस्न को महसूस करगई शयेद
जभी तो शोख है ,चंचल है ज़िन्दगी मेरी
ज़रा सा पांव क्या रक्खा के फिर निकल न सके
ये ख्वाहिशात का दलदल है ज़िन्दगी मेरी
कुछ इसतरह से ये बहती रही पता न चला
हवा है, आब या , बादल है ज़िन्दगी मेरी
ये मेरे शेर, ये ग़ज़लें "वसी " उसी केलिए
उसी की आँख का काजल है ज़िन्दगी मेरी.

Thursday, January 8, 2009

my life in my poetry

अपने एहसास के शीशे में संवर लेता हूँ
मैंने तो ख़ुद को ही आईना बना रक्खा है .

मैं इक खुद्दार था मुट्ठी को अपनी बंद ही रक्खा
नहीं तो बारहा रिशवत मेरी मुट्ठी में आई थी.

मेरा दावा है मुझ से ए हवा तू हार जाऐगी
मैं यादों का दिया हूँ जलते रहना मेरी आदत है .


जुनूं में गिर के बिखरना ये मेरी फितरत है
मुझे ये ढंग सिमटने का यूं न सिखलाओ
चमक रहा हूँ तो उसकी वजह भी है मालूम
मैं आइना हूँ मुझे आइना न दिखलाओ.


मंजिल अभी करीब दिखी दिख के खो गई
हाँ जेएनयू में दिल का सफर एक कशमकश
आशिक की हसरतों में डुबी दिल की धड़कनें
माशूक की वो तिरछी नज़र एक कशमकश.

Monday, January 5, 2009

Sabarmati Hostel, JNU (farewell Poem)

साबरमती Hostel of J.N.U
के
बहुत ही सीनियर गार्ड
रना
जी की विदाई पर एक नज़्म-
"
राणा जी की याद में"


हर इक दिन कुछ घड़ी, कुछ पल हम उनके साथ रहते हैं
मुहब्बत से उन्हें हम लोग तो राणा जी कहते हैं
अगर देखें वह औरों से कई वजहों से बेहतर हैं
वोह मरदे नातवां साबरमती के गेट कीपर हैं
बस उन की इक हँसी पर सारे लड़के हंसने लगते हैं
कभी भी मूड में गपशप अगर वो करने लगते हैं
कभी वो शौक़ से किस्से जवानी के सुनाते हैं
बहुत ही फख्र से ख़ुद को वो इक फौजी बताते हैं
मेरा नेपाल घर है गर कोई पूछे तो कहते हैं
वह अक्सर बात में सा की जगह पर शा ही कहते हैं
जब उनके हाथ में देखा था तम्बाकू तो ऐ यारब
वो शरमा के ये बोले मुझसे और कहिये वशी शाहब
ज़रा शा आप भी ले लें अगर जो शौक़ रखते हैं
मुहब्बत से उन्हें हम लोग तो राणा जी कहते हैं
था उनका काम मजलूमों को हरदम हौसला देना
सभी लोगों को गर मुमकिन हो अच्छा मशवरा देना
खेलाफ़-ऐ-अक्ल बातों पे उन्हें गुस्सा भी आता है
ज़रा रह रह के यूँ पारा भी उनका चढ़ता जाता है
कोई हाकर अगर इक बार कहने से नहीं माना
तो वो गुस्से में कहते सुन लो मेरा नाम है राणा
कभी देखा अगर कुत्ता तो वो गुस्से में ये बोले
तेरी ऐशी की तैशी,रुक ज़रा..अब भी नहीं डोले !
सुबह हो शाम हो वोह जब तलक डयूटी पे रहते हैं
सभी कुत्ते हमेशा उनकी परछाईं से डरते हैं
खड़े बस दूर से ही दुम हिलाते तकते रहते हैं
मुहब्बत से उन्हें हम लोग तो राणा जी कहते हैं
हुआ इक हादसा तो सबने पूछा के वजह क्या है
वो बोले और क्या सुनियेगा अब बाकी बचा क्या है
लड़ाई रोकने को मैं इधर मौके पे जा पहुँचा
तो इक दूजा उधर से लड़कयों की विंग में आ पहुँचा
वोह घुस कर रूम में इक बेड के नीचे छुप गया ऐसे
के जैसे सांप हो बोरी के नीचे घुस गया जैसे
कोई बनता है शैदाई कोई बनता है दिलवाला
इन्हीं लोगों ने तो जीना मेरा मुश्किल है कर डाला
हजारों लोग आते हैं कई काले कई गोरे
बहुत ही तंग करते हैं ये हमको नौजवां छोरे
खुदा जाने ये पढ़ते भी हैं या बस यूँ ही फिरते हैं
मुहब्बत से उन्हें हम लोग तो राणा जी कहते हैं

Wasi Bastavi